भाटापारा.

भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र के ग्राम खम्हरिया में दो बाइकों की आपस में टक्कर हो गई। हादसे में पिता और तीन साल की बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। गौरतलब है कि 16 मई को ग्राम खम्हरिया में बाइक और स्कॉर्पियो की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई थी।

जानकारी के अनुसार, सर्किबार गांव के रहने वाले चेतन यादव अपनी तीन साल बेटी रितु यादव के साथ ग्राम खपराड़ीह सगाई समारोह में शामिल होने आये थे। सगाई कार्यक्रम संपन्न होने के बाद अपने घर वापस जा रहे थे, तभी खम्हारिया गांव में विपरीत दिशा से तेज रफ्तार बाइक ने सामने टक्कर मार दी। हादसे में चेतन यादव और उनकी तीन साल की बेटी रितु दूर जा गिरे। टक्कर इतनी तेज थी घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई।

Source : Agency