छिंदवाड़ा
हरे भरे पेड़ पौधे देव तुल्य होते है जो हमारी जिंदगी संजोते है। काश इस धारा पर पेड़ पौधे न होते तो हम भी न होते ऐसे देवतुल्य पेड़ पौधों की पूजा करना हमारा परम दायित्व है। इसी संदर्भ को ध्यान में रखते हुए वृक्ष मित्र पं. उदित नारायण शर्मा ने अपनी गृह वाटिका में लगे पेड़ पौधे की पूजा अर्चना कर उनके तने में पावन सूत्र बांधे। इसी राह पर चलते हुए आदर्श नगर परासिया रोड निवासी एक छोटी सी बच्ची 5 वर्षीय अंशिका तोमर ने भी पेड़ को राखी बांधकर अपना भाई बनाया। इस पर्व पर जहां भाई अपनी बहनों को रक्षा का वचन देते हैं वहीं अंशिका ने उक्त पेड़ की रक्षा करने का वचन दिया। अंशिका ने स्कूली बच्चों को भी दो दिन पूर्व पेड़ पौधों को रक्षा सूत्र बांधने एवं उनकी हिफाजत करने का आव्हान किया।

Source : ब्यूरो