नई दिल्ली
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) से मिली लीड के आधार पर 8 राज्यों की पुलिस ने मंगलवार (आज) को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के देशभर में कई ठिकानों पर छापेमारी की है। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को गुजरात के गांधीनगर में 750 बिस्तरों वाले आधुनिक अस्पताल की आधारशिला रखी। अस्पताल कच्छ रेडियोलॉजी एंड इमेजिंग सेंटर (केआरआईसी) द्वारा निर्माणाधीन है। शाह ने गांधीनगर के कलोल शहर के केआरआईसी कॉलेज परिसर में मंगलवार सुबह करीब साढ़े दस बजे अस्पताल का शिलान्यास भी किया। अस्पताल में ओपीडी, इनडोर सुविधाएं, एक्स-रे, रेडियोलॉजी, प्रयोगशाला, ऑपरेशन थिएटर, प्रसूति, आईसीयू और अल्ट्रासाउंड सहित कई आधुनिक सुविधाएं हैं। आज से सुप्रीम कोर्ट ने अपनी संविधान पीठ (Constitution Bench) की कार्यवाही को लाइव स्ट्रीम (Live Stream) किया है। अब लोग घर बैठे ही सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही को लाइव देख सकेंगे। लाइव स्ट्रीमिंग को लेकर अब सुप्रीम कोर्ट की ओर से गाइडलाइंस भी जारी कर दी गई हैं।

 

Source : Agency